Apple ने सभी iPhone यूजर्स के लिए पेश किया iOS 17.1.2

Apple ने सभी iPhone यूजर्स के लिए iOS 17.1.2 अपडेट जारी कर दिया है। यह अपडेट आईफोन की उन खामियों को टार्गेट करता है, जिससे यूजर्स की पर्सनल इंफॉर्मेंस चोरी होने का खतरा है।

एपल ने अपने सिक्योरिटी नोट में लिखा है कि वेब कंटेट प्रोसेसिंग के दौरान सेन्सिटिव इन्फॉर्मेशन डिस्क्लोज हो सकती है। यह खामी iOS 16.7.1 और इससे पहले के वर्जन पर देखने को मिली है। ऐसे में सभी iPhone यूजर्स को जल्द से जल्द iOS 17.1.2 अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है।

Latest iOS को कैसे अपडेट करें?

अपने आईफोन में iOS 17.1.2 अपडेट करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करने होंगे-

स्टेप 1 – सबसे पहले iPhone को Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट करें।

स्टेप 2 – अब सेटिंग मैन्यू में जाए। इसके बाद आपको जनरल ऑप्शन में जाते हुए सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करना है।

स्टेप 3 – यहां आपको ‘Download and Install’ पर टैप करना है।

स्टेप 4 – अब पासकोड डालते ही आईफोन में अपडेट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

जैसे ही अपडेट प्रोसेस पूरा हो जाए तो अपने आईफोन को रिस्टार्ट कर लें।

OS 17.2 अपडेट पर भी चल रहा काम

Apple इन दिनों iOS 17.2 अपडेट को रोल आउट करने की तैयारी कर रहा है। एपल के अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट में यूजर्स को नेटिव जर्नल ऐप फीचर पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही Apple Music ऐप में कई नए फीचर भी जोड़े जा सकते हैं। अपकमिंग iOS 17.2 अपडेट आईफोन में इमर्सिव वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग की कैपेबिलिटी ऑफर करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com