APPLE के इस IPOD की कीमत 14 लाख रुपये, पूरी जानकारी…

पहले Apple iPod का इस्तेमाल स्मार्टफोन्स के आने से म्यूजिक लवर्स गाना सुनने के लिए करते थे. युवाओं के बीच में इस mp3 Player का जबरदस्त क्रेज था. अगर आपसे पूछा जाए कि इस पुराने म्यूजिक प्लेयर के लिए आप कितना पैसा चुका सकते हैं, तो आप कहेंगे कि कोई फ्री में भी देगा तो नहीं लेंगे. इसकी वजह Spotify, Youtube music जैसे म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स है स्मार्टफोन्स में आसानी से जो आपके उपलपब्ध होते हैं.

इस 18 साल पुराने सील्ड पैक Apple iPod के लिए आपको 14 लाख रुपये का भुगतान करना होगा तो आप हैरान रह जाएंगे. ऐसा इस फर्स्ट जेनरेशन mp3 प्लेयर iPod को लोकप्रिय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट eBay पर लिस्ट किया गया है. लिस्ट किए गए इस Apple iPod की कीमत 14 लाख रखी गई है. म्यूजिक प्लेयर को अक्टूबर 2001 में Apple iPod के इस फर्स्ट जेनरेशन लॉन्च किया गया था. स्टीव जॉब्स ने लॉन्च के समय कहा था कि इस Apple iPod का मतलब, आपकी जेब में 1,000 गानें हैं. 20 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 14 लाख रुपये) के इस iPod में 5GB की हार्ड ड्राइव दी गई है.

इसके अलावा इसमें म्यूजिक स्क्रॉल करने के लिए 2 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है. यह iPod स्क्रॉल व्हील के साथ आता है. आपके मन में यह जरूर आ रहा होगा कि म्यूजिक प्लेयर की कीमत इतनी ज्यादा इस साधारण से क्यों रखी गई है? इतनी मंहगी कीमत के पीछे इस 18 साल पुराने Apple iPod की दो वजह हैं पहला यह कि यह Apple के सबसे पुराने बनाए गए डिवाइस में से एक है और दूसरी वजह यह है कि Apple का प्रोडक्ट होने की वजह से प्रीमियम कैटेगरी में आता है. Apple फैंस इसे अपने कलेक्शन में रखने के लिए इसे 14 लाख की कीमत में भी खरीद सकते हैं. लॉन्च के समय इस iPod की कीमत USD300 (Rs 28,000) रखी गई थी. हर सीरीज की बिक्री पूरी तरह से Apple ने 2017 से ही iPod की बंद कर दी है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com