क्या आप भी काफी टाइम से नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे है? अगर हां, तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, इस वक्त एप्पल का लेटेस्ट M4 MacBook Air काफी ज्यादा कम प्राइस पर मिल रहा है। जी हां, विजय सेल्स इस लैपटॉप पर बैंक ऑफर्स के साथ 17,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। ऐसे में अगर आप एक बेहतरीन लैपटॉप ढूंढ रहे हैं जो अल्ट्रा-थिन हो, अल्ट्रा-पोर्टेबल और शानदार परफॉर्मेंस भी दे तो यह आपके लिए है। डेली यूज से लेकर आप इसमें फोटो एडिटिंग, गेमिंग या वीडियो रेंडरिंग जैसे हैवी काम भी आसानी से कर सकते हैं। चलिए इस लैपटॉप डील पर एक नजर डालते हैं…
M4 MacBook Air पर डिस्काउंट ऑफर
एप्पल ने इस साल मार्च महीने में ये नया M4 वाला 13-इंच एप्पल MacBook Air लॉन्च किया था। इस लैपटॉप का एक्चुअल प्राइस 99,900 रुपये है लेकिन आप इसे विजय सेल्स से 92,900 रुपये में बिना किसी बैंक ऑफर के खरीद सकते हैं, यानी देखा जाये तो आप लैपटॉप पर सीधे 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी इस लैपटॉप पर खास बैंक ऑफर भी दे रही है जहां से आप एसबीआई बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर सीधे 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। बैंक ऑफर के बाद तो लैपटॉप का प्राइस घटकर सिर्फ 82,900 रुपये रह जाता है। इतना ही नहीं आप इस लैपटॉप को 3,832 रुपये पर मंथ की आसान EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।
M4 MacBook Air के स्पेसिफिकेशन
एप्पल ने यह लैपटॉप दो अलग अलग स्क्रीन साइज 13-इंच और 15-इंच में पेश किया था। लैपटॉप में आपको एल्युमीनियम यूनिबॉडी डिजाइन मिल रहा है। साथ ही यह लैपटॉप लिक्विड रेटिना डिस्प्ले ऑफर करता है, जो 500 निट्स तक की ब्राइटनेस देता है। लैपटॉप में आपको दो थंडरबोल्ट पोर्ट मिलते हैं। साथ ही वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 12MP का सेंटर स्टेज कैमरा मिल रहा है जो फ्रेम को अपने आप एडजस्ट तक कर सकता है।
इस लैपटॉप को इसका नया Siri अपडेट और भी ज्यादा खास बना देता है, जिससे यूजर्स आसानी से वॉयस और टेक्स्ट कमांड के बीच स्विच कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप Siri से जो चाहें पूछ सकते हैं। इसके अलावा Siri और राइटिंग टूल्स में ChatGPT का इंटीग्रेशन इसे और भी खास बना देता है। एप्पल का कहना है कि लैपटॉप में आपको 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।