Apple इस हफ्ते लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को लेकर कर सकता है एलान

एपल अपने यूजर्स के लिए एक नया iPad Pro, iPad Air, और MacBook Air मॉडल्स पेश कर सकता है।

साथ में फ्रेश मैजिक कीबोर्ड और कुछ सेलेक्टेड आईपैड के लिए कंपनी एपल पेंसिल एक्सेसरीज पेश कर सकती है।

दरअसल, एपल की ओर से इन प्रोडक्ट्स को लाए जाने की आधिकारिक जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन यह रिपोर्ट्स का दावा है।

नए प्रोडक्ट कब हो सकते हैं लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर बार की तरह एक बड़े ट्रेडिशनल इवेंट की तरह इस बार प्रोडक्ट्स को मार्केट में अलग तरह से पेश किया जा सकता है।

कंपनी अपने यूजर्स के लिए इन प्रोडक्ट्स को मार्च-अप्रैल में लॉन्च कर सकती है। इन प्रोडक्ट्स को एपल की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन वीडियो और मार्केटिंग कैंपेन के साथ पेश किया जा सकता है।

कौन-से नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी कंपनी (संभावित)

नया आईपैड प्रो

कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए iPad Pro मॉडल ला सकती है। इन मॉडल्स को M3 चिप, OLED डिस्प्ले, पतले डिजाइन, और MagSafe वायरलेस चार्जिंग जैसी खूबियों के साथ पेश किया जा सकता है।

नया आईपैड एयर

कंपनी अपने यूजर्स के लिए नया iPad Air मॉडल ला सकती है। इस मॉडल को पहली बार M2 चिप और 12.9-इंच वेरिएंट में लाया जा सकता है।

एक्सेसरीज

कंपनी अपने यूजर्स के लिए इस बार रिडिजाइन मैजिक कीबोर्ड को एक बड़े ट्रैकपैड और अपडेटेड एपल पेंसिल के साथ लाया जा सकता है।

MacBook Air मॉडल

कंपनी यूजर्स के लिए MacBook Air मॉडल ला सकती है। इस मॉडल को M3 चिप,Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 सपोर्ट के साथ ला सकती है।

iPhone 15 नए कलर ऑप्शन में

माना जा रहा है कि इस बार iPhone 15 और iPhone 15 Plus को नए कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है। इसके अलावा, कंपनी आईफोन केस और एपल वॉच के बैंड्स लाए जा सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com