Apple का iPhone 13 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

iPhone 12 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद से ही iPhone 13 सीरीज की चर्चा हो रही है। इस अपकमिंग सीरीज से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि आईफोन 13 सीरीज के तहत चार डिवाइस को उतारा जाएगा। हालांकि, ऐप्पल की तरफ से अभी तक iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कोरियन पब्लिकेशन ETNews की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल आईफोन 13 सीरीज के तहत iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को सितंबर 2021 में लॉन्च करेगा। फीचर की बात करें तो आईफोन 13 मिनी में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.4 इंच का OLED डिस्प्ले और आईफोन 13 में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, यूजर्स को आईफोन 13 प्रो में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले और 13 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। ये दोनों ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली होंगी।

लीक्स की मानें तो कंपनी आईफोन 13 में नॉच का साइज कम करेगी, जिससे स्क्रीन का साइज बढ़ जाएगा। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि नॉच का साइज आईफोन 13 में कम किया जाएगा या फिर सभी मॉडल में किया जाएगा।

iPhone 12 

iPhone 12 की भारत में शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। iPhone 12 में 6.1 इंच का एचडी सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए नई ए14 बायोनिक चिपसेट दी गई है। इसके अलावा इस फोन को MagSafe चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन iOS 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।

कंपनी ने iPhone 12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 12MP का वाइड एंगल लेंस मौजूद है। खास बात यह है कि इस डिवाइस का कैमरा लो-लाइट में भी शानदार फोटो क्लिक करने में सक्षम है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

iPhone 11

आपको बता दें कि ऐप्पल ने 2019 में iPhone 11 को लॉन्च किया था। iPhone 11 की बात करें तो इसकी भारत में शुरुआती कीमत 54,900 रुपये है। iPhone 11 में 6.1-इंच का लिक्विट रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Apple के नए A13 बॉयोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है और इसे लेटेस्ट iOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। iPhone 11 के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com