अमृतसर एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने सीमा पार से तस्करी करके लाए गए छह अत्याधुनिक विदेशी हथियारों के साथ जुगराज सिंह के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गोइंदवाल जेल में बंद किंगपिन जुगराज सिंह अपने वकील के मुंशी के माध्यम से रैकेट संचालित करता था। शस्त्र अधिनियम के तहत एक केस पीएस एएनटीएफ, एसएएस नगर में दर्ज किया गया है। पंजाब के डीजीपी गाैरव यादव ने यह जानकारी दी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजन उर्फ राजा निवासी अमृतसर, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी घनुपुर, अमृतसर, दिनेश कुमार उर्फ निशू निवासी छेहरटा, अमृतसर के ताैर पर हुई है। आरोपियों से दो पिस्तौल ग्लॉक 19X (ऑस्ट्रिया में निर्मित), दो पिस्तौल कैल 30 बोर (इटली में निर्मित, बरेटा यूएसए), एक पिस्टल 30 बोर स्टार मार्क, एक बरेटा गार्डोन वीटी (इटली में निर्मित) एपीएक्स बरेटा 30 बोर बरामद हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal