न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर ने मौजूदा WPL 2025 में पांच विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पांच विकेट लेकर महिला टी20 इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से दर्ज करा लिया। अमेलिया केर ने महिला टी20 में तीसरी बार पांच विकेट हॉल पूरा किया।
6 मार्च को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच टूर्नामेंट के 16वें मैच में मुंबई की अमेलिया केर ने पहली पारी में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी और केर की बेहतरीन गेंदबाजी ने यूपी की पारी को ध्वस्त कर दिया।
अमेलिया केर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्टार ऑलराउंडर ने चार ओवर में 38 रन दिए और पांच विकेट लिए। पांचवां विकेट लेते ही केर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह टी20 क्रिकेट में केर का तीसरा 5 विकेट हॉल था और ऐसा करके वह टी20 क्रिकेट में तीन बार 5 विकेट हॉल लेने वाली दुनिया की केवल तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं।
इनके नाम भी है वर्ल्ड रिकॉर्ड
केर के अलावा केवल हांगकांग की केवाई चैन और वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद ने टी20 क्रिकेट में तीन बार 5 विकेट लिए हैं। अब इस लिस्ट में अमेलिया केर का भी नाम दर्ज हो गया है। यही नहीं WPL 2025 में और मुंबई इंडियंस के लिए पांच विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनीं।
महिला टी20 में तीन बार पांच विकेट लेने वाली गेंदबाज
केवाई चैन (हांगकांग)- 3 बार
अनीसा मोहम्मद (वेस्टइंडीज)- 3 बार
अमेलिया केर (न्यूजीलैंड)- 3 बार
मुंबई ने यूपी को हराया
यूपी और एमआई के बीच मैच की बात करें तो यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर किसी तरह 150 का आंकड़ा पाने में सफल रही। अमेलिया ने पांच विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 18.3 ओवर में 153 रन बनाकर मैच जीत लिया।
यूपी का सफर खत्म
इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट के प्लेऑफ के और करीब पहुंच गयी है। वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। वहीं, यूपी प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। इस हार के साथ ही वह लगभग प्लेऑफ की रेस बाहर हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal