ambikapur accident घटना को लेकर देर रात तक अस्पताल में बनी रही कोहराम की स्थिति

मैनपाट कार्निवाल के समापन समारोह से वापस लौट रही नर्सिंग की छात्राओं से भरी बस मैनपाट कालीघाट में सोमवार की रात लगभग 11 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 41 नर्सिंग की छात्राओं के अलावा चार निगम के कर्मचारी सवार थे। तेज रफ्तार होने के कारण बस चालक नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित बस सड़क किनारे रिटर्निंग वाल से टकराते चट्टान से भिड़ गई। दुर्घटना में सभी छात्राओं को चोटें आई थी। आधा दर्जन छात्राओं की प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी कर दी गई थी। बस में सवार नर्सिंग कॉलेज की डेमोस्ट्रेटर सहित 34 छात्राओं को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरिता नाम की छात्रा को आइसीयू में भर्ती किया गया है।

घटना की सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, निगम आयुक्त हरेश मंडावी, अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी कुजूर, सीएसपी एसएस पैकरा सहित अन्य अधिकारी मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे। देर रात तक अस्पताल में मौजूद अधिकारियों ने घायल छात्राओं सहित अन्य की स्थिति का जायजा लिया। घटना को लेकर देर रात तक अस्पताल में कोहराम की स्थिति बनी रही।

घटना की सूचना जैसे ही छात्राओं के परिजनों को मिली अस्पताल में जमघट की स्थिति बन गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन को पहले से ही एलर्ट कर दिया गया था। समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने में लेटलतीफी की स्थिति न बने, इसे देखते हुए सभी विभाग के चिकित्सकों की अस्पताल में उपस्थिति थी। बताया जा रहा है कि चालक काफी रफ़्तार में बस चला रहा था, जो दुर्घटना के बाद फरार हो गया।

उपचार में लगे डॉक्टर से गालीगलौज, हाथापाई की कोशिश

मंगलवार की दोपहर अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड में भर्ती डेमोस्ट्रेटर का हाल खबर लेने आए लोगों ने उचित उपचार नहीं होने का हवाला देकर हंगामा की स्थिति निर्मित कर दी। कहना था पूरी रात बीत गई, दोपहर के 12 बज गए, अभी तक एक्सरे नहीं कराया गया है। घायल बच्चियों को मरहम पट्टी के बाद अपने हाल में छोड़ दिया गया है।

घायल डेमोस्ट्रेटर का केस हिस्ट्री ले रहे चिकित्सक से मौजूद लोगों ने बहस करना शुरू कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि चिकित्सक अपनी तरफ से पूरी रात घायलों की चिकित्सा के बाद सुबह से आवश्यक उपचार सुविधा मुहैया कराने में लगे थे। इसके बाद भी चिकित्सक को मारने की धमकी देते हुए मचे शोरशराबा को सुन राउंड में निकले अन्य चिकित्सक और नर्सें भी पहुंच गई। समझाइश देने पर माहौल तो शांत हुआ लेकिन आपात स्थिति में पूरी रात घायलों की देखरेख के बाद बनी स्थिति की टीस भी देखने को मिली।

इनका चल रहा उपचार

बस दुर्घटना में घायल निकिता पिता रवि बाग (21) दर्रीपारा, मंजू केरकेट्टा पिता स्वर्गीय अकबर केरकेट्टा (21) सीतापुर, सपना एक्का पिता एंटोनी एक्का (20) कुनकुरी रेमतर, योगिता पिता बोधनलाल (19) बारागढ़, सुशीला पिता हीरालाल (20) दहीदा सारंगढ़ रायगढ़, सुषमा, मनीषा पिता धरमसाय (21) ढेकीटोली सीतापुर, कमला यादव, मंजू वर्मा पिता बालू वर्मा (19) परसदा जांजगीर, सुभयावती पिता तुलसी प्रसाद (19) बचरापोड़ी खंडगवां, शिल्पा पिता रमेश गुप्ता (22) गुतुरमा थाना सीतापुर, सोनिया पैकरा पिता विभा राम (22) गुतुरमा, अनुजा कुजूर पिता मकारिस कुजूर (22) धर्मजयगढ़ राजगढ़, पुष्पलता भारती पिता लक्ष्मण भारती (21) दतिमा थाना जयनगर, तारा राजवाड़े पिता जगरसाय राजवाड़े (20) बरबसपुर सूरजपुर, निशा गुप्ता पिता जगदीश प्रसाद गुप्ता (20) गुतुरमा थाना सीतापुर, अंजलि पिता चंद्रकुमार (20) रायपुर, अंजू कुशवाहा पिता दिनेश कुशवाहा (20) वाड्रफनगर, रितिक खलखो पिता संतोष खलखो (21) कुनकुरी, कमला राठिया पिता सुखदेव सिंह (23) चकिया कोरबा, राजेश्वरी साहू पिता मुन्ना राम (20) कोपादाह थाना पंडरिया कवर्धा, प्रियंका पति फेकू प्रसाद जयसवाल 33 बाल्को कोरबा, पूजा पिता भोलाराम (19) कोरबा, प्रीति कुजूर पिता चंदन कुजूर (24) पंडरापाठ कापू थाना रायगढ़, बिंदी तिग्गा (36) लुडेग पत्थलगांव, अंजू सिंह पिता नरहरसी (19) मनेंद्रगढ़, सरस्वती पिता विफल राम (20) भटगांव, सुषमा वर्मा पिता जगदीश वर्मा (21) भगवानपुर, नम्रता एक्का पिता मिखायल एक्का (20) रघुनाथपुर पत्थलगांव, चंदा सिंह पिता शिवचंदन (20) गांधीनगर, प्रीति पैकरा पिता स्व. रामकरण (23) असकला थाना लुंड्रा, किरण मरावी पिता स्वर्गीय अजय कुमार (21) ललितपुर सीतापुर, सविता एक्का, सुषमा बिसेन पिता सुरेश कुमार (22) पवनपुर थाना रामानुजनगर, नितेशा पिता स्व सराकिनुस एक्का (20) बिसबहरी थाना बगीचा जशपुर के अलावा निगम के कर्मचारी मोहन सिंह, मंजय, राजेश का उपचार चल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com