Amazon का बड़ा धमाका: फोन खरीदने के बाद अगर कीमत होती है कम, तो आपको पैसा मिलेगा वापस
January 23, 2018
टेक्नोलॉजी
Amazon ने भारत में ई-कॉर्मस मार्केट बदलने का तरीका निकाल लिया है। अमेजॉन ने भारत में 15-Day Price Guaranteeनाम से एक स्कीम की शुरुआत की है जिसके तहत खरीदारी के 15 दिन के भीतर प्रोडक्ट की कीमत कम होती है और ग्राहकों को पैसे वापस मिलेंगे। यह ऑफर फिलहाल 20 जनवरी से 24 जनवरी तक चलने वाले द ग्रेट इंडियन सेल के लिए वैलिड है।
कैसे काम करता है अमेजॉन का 15-Day Price Guarantee स्कीम?
सबसे पहले आपको बता दें कि यह स्कीम फिलहाल कुछ ही प्रोडक्ट्स के लिए मान्य है और यह स्कीम फिलहाल 20-24 तक चलने वाली सेल के दौरान खरीदे गए लिमिटेड प्रोडक्ट पर ही लागू होगा। इस स्कीम के तहत अगर आप कोई फोन या प्रोडक्ट खरीदते हैं और खरीदने के 15 दिन के भीतर उसकी कीमत कम हो जाती है तो अमेजॉन कम हुई कीमत आपको वापस करेगा। उदाहरण के तौरे पर अगर आप वनप्लस 5टी को 37,999 रुपये में खरीदते हैं और 15 दिन की भीतर इसकी कीमत में 10 हजार रुपये की कटौती होती है तो अमेजॉन आपको 10 हजार रुपये वापस करेगा।
इन स्मार्टफोन पर लागू होगी यह स्कीम
द ग्रेट इंडियन सेल के दौरान अमेजॉन की यह स्कीम OnePlus 5T, Motorola Moto G5S Plus, Xiaomi Redmi 4, Lenovo K8 Note, Honor 7X, Samsung On7 Pro OnePlus 5T (Lava Red 8GB RAM) जैसे प्रोडक्ट्स पर लागू है। इसके बारे में आप अमेजॉन की साइट पर जाकर विस्तार से जान सकते हैं।
Amazon का बड़ा धमाका: फोन खरीदने के बाद अगर कीमत होती है कम तो आपको पैसा मिलेगा वापस 2018-01-23