Amazon Great Indian Festival सेल शुरू हो चुकी है। 22 अक्टूबर 2020 तक जारी रहने वाली इस सेल में Huawei प्रोडक्ट पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon सेल एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। Amazon सेल में Huawei Watch GT 2, Huawei Watch GT 2 SPORT, Huawei Watch GT 2e, Huawei band 4 और Huawei Watch GT 2 Classic को बिक्री के लिए पेश किया गया है। इस प्रोडक्ट को डिस्काउंट, कैशबैक ऑफर, नोकॉस्ट EMI ऑफर पर खरीदने का मौका होगा।
Huawei Watch GT 2 Classic
कीमत -14,990 रुपये
Huawei Watch GT2 (46mm) क्लासिक स्मार्टवॉच Pebble Brown कलर ऑप्शन में आएगी। इसमें 1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 390/390 HD होगा। यह स्मार्टवॉच Kirin A1 चिपसेट के साथ आएगी। इसमें 15 वर्कआउट मोड मिलेंगे। नई वॉच 2GB स्टोरेज के साथ आएगी। इसमें 150 मीटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी।
Huawei Watch GT 2 SPORT
कीमत – 12,990 रुपये
Huawei Watch GT 2 46mm वेरिएंट स्पोर्ट एडिशन ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इसमें हर्ट मॉनिटरनिंग रेट के साथ सटीक TruSeen 3.5 मॉनिटर मिलेगा। साथ ही इनडोर और आउटडोर एक्टिविटी के कई फीचर्स मिलेंगे। इसमें Kirin A1 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। यह दो दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है। स्मार्टवॉच में मेमोरी के लिए 2GB का सपोर्ट दिया गया है। वॉच 150 मीटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है।
HUAWEI WATCH GT 2 PREMIUM
कीमत – 18,990 रुपये
Huawei Watch GT 2 Premium स्मार्टवॉच नोटिफिकेशन को सपोर्ट करेगी। इसमें मैसेज, ईमेल, कैलेंडर, सोशल मीडिया और अन्य सोशल ऐप का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें अन्य फीचर्स जैसे वेदर, अलार्म, टाइमर, स्टॉपवॉच, फ्लैशलाइट और Find My Phone का सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्टवॉच हाई क्वॉलिटी 3D ग्लास फेस के साथ आएगी। इसमें बजेल लेस विजन दिया गया है।
HUAWEI WATCH GT 2e
कीमत – 9,990 रुपये
HUAWEI WATCH GT series में दो हफ्तों का बैटरी सपोर्ट मिलेगा। HUAWEI का सेल्फ डेवलपमेंट वियरेबल चिपसेट Kirin A1 के साथ आएीग। इसमें ड्यूल चिप डिजाइन और इंटेलीजेंट पावर सेविंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।
HUAWEI BAND 4
कीमत – 1,799 रुपये
Huawei Band 4 में बिल्ड-इन USB का सपोर्ट दिया गया है। यह फिटनेस ट्रैकर 91 mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें सिंगल चार्जिंग में 9 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी। यह बैंड 24/7 हर्ट रेट मॉनिटर के साथ आएगा। इसके अलावा साइंटफिस स्लीप मोड डिडेक्टर के साथ आएगा। Huawei Band 4 में 8 बिल्ड इन कलरफुल और कस्टमाइज वॉचफेस दिये गए हैं।Shop Related Products