एयरटेल ने अगस्त में घोषणा की थी कि कंपनी चुनिंदा पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स पर ग्राहकों को फ्री नेटफ्लिक्स का ऑफर देगी. हालांकि कंपनी ने इन प्लान्स के कीमत की घोषणा नहीं की थी. अब करीब एक महीने से ज्यादा समय बाद कंपनी ने इस ऑफर को पोस्टपेड ग्राहकों के लिए जारी किया है. हालांकि अभी भी ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
फ्री नेटफ्लिक्स ऐक्सेस को मायएयरटेल ऐप के जरिए प्राप्त किया जा सकता है. आपको बता दें पिछले कुछ महीनों से कंपनी प्रमोशनल तौर पर अमेजन प्राइम वीडियो, एयरटेल टीवी और हॉटस्टार का ऐक्सेस ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है. कंपनी जिन पोस्टपेड प्लान्स पर फ्री नेटफ्लिक्स का ऑफर दे रही है उसमें 499 रुपये, 649 रुपये, 799 रुपये, 1,199 रुपये, 1,599 रुपये, 1,999 रुपये और 2,999 रुपये के प्लान शामिल हैं.
इस ऑफर के तहत ग्राहकों को तीन महीनों के लिए 500 रुपये वाले बेस नेटफ्लिक्स प्लान का ऐक्सेस मिलेगा. इसमें केवल सिंगल-स्क्रीन ऐक्सेस और केवल SD क्वालिटी वीडियो मिलेगी.
ऐसे पाएं नेटफ्लिक्स का फ्री ऐक्सेस
– मायएयरटेल ऐप खोलें और एयरटेल थैंक्स बैनर पर क्लिक करें
– यहां आपको लिस्ट में 1,500 रुपये की वैल्यू का नेटफ्लिक्स गिफ्ट दिखेगा. यहां क्लेम बटन पर क्लिक करें
– अब आपको अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट में लॉगइन करना होगा या एक नया अकाउंट बनाना होगा. अगर आपको पास पहले से ही अकाउंट है तो ID और पासवर्ड डालकर सीधे आगे बढ़ सकते हैं
– यदि आप पहले से ही नेटफ्लिक्स के एक्टिव यूजर हैं तो आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट में 1500 रुपये क्रेडिट हो जाएंगे. ये अकाउंट तीने महीने के दौरान काट लिए जाएंगे.