Airtel Payments Bank ने यूपीआई पेमेंट्स के लिए लॉन्च की पे-टू-कॉन्टैक्ट सेवा

 एयरटेल पेमेंट बैंक (Airtel Payments Bank) ने यूपीआई पेमेंट्स (UPI payments) के लिए पे-टू-कॉन्टैक्ट (Pay to Contact) सेवा लॉन्च की है। इस नई सेवा के तहत ग्राहक मोबाइल फोन में मौजूद किसी भी कॉन्टैक्ट नंबर पर सीधा पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे। ग्राहकों को अब भुगतान करने के लिए बैंक खाते के विवरण या फिर यूपीआई आईडी दर्ज नहीं करनी पड़ेगी। कंपनी के CFO गणेश अनंतनारायण का कहना है कि पे-टू-कॉन्टैक्ट सेवा से ग्राहकों को बहुत फायदा होगा और वह बिना बैंक डिटेल या यूपीआई आईडी एंटर करें पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे।

ऐसे ओपन करें Airtel Payments Bank अकाउंट

  • Airtel Payments Bank में अकाउंट खोलने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • अपना मोबाइल नंबर एंटर करें
  • यहां आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड में से किसी एक विकल्प को चुनें
  • अब ऊपर बताए गए किसी एक प्रमाण पत्र का नंबर एंटर करें
  • इतना करने के बाद आपके पास ओटीपी आएगा
  • ओटीपी एंटर करते ही आपका एयरटेल अकाउंट ओपन हो जाएगा

आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनी Airtel ने नए वर्ष की शुरुआत में Safe Pay फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर के आने से अब डिजिटल पेमेंट पहले की तुलना में अब ज्यादा सुरक्षित हो गई है। ग्राहकों को एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी मिलेगी। कंपनी का मानना है कि इससे बैंकिंग फ्रॉड, फिशिंग और पासवर्ड चोरी जैसी घटनाओं को रोका जा सकेगा।

ऐसे एक्टिवेट करें Airtel Safe Pay

  • एयरटेल सेफ पे फीचर को इनेबल्ड करने के लिए सबसे पहले ऐयरएल थैंक्स ऐप पर जाएं
  • यहां नीचे की तरफ बैंकिंग सेक्शन पर क्लिक करें
  • अब सेफ पे पर टैप करें
  • toggle बटन पर क्लिक करके इनेबल्ड करें
  • इतना करने के बाद ऐयरटेल सेव पे एक्टिवेट हो जाएगा

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com