Airtel यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! AirFiber में मिलेगा होगा ये बड़ा बदलाव

Airtel भारत के टॉप टेलीकॉम ऑपरेटर्स में गिना जाता है, जो अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से खास प्लान लाता है। अब नई जानकारी सामने आई है कि 5G फिक्स्ड-वायरलेस एक्सेस (FWA) पर चलने वाली एयरटेल की एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर सेवा अब 100Mbps का स्पीड ऑप्शन देगा।

आपको बता दें कि इस स्पीड के साथ आपको 6-महीने और 12-महीने का प्लान मिलता है। बता दें कि इस प्लान के साथ यूजर्स को इंस्टॉलेशन शुल्क की छूट दी जाएगी। फिलहाल यह सुविधा नोएडा और गाजियाबाद में उपलब्ध है और जल्द ही इसे अन्य शहरों में पेश किया जाएगा।

Airtel एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर

  • 2022 में 5G के लॉन्च के साथ ही अपनी 5G सर्विस को पेश किया था। आपको बता दें कि एयरटेल ने भारत में अपनी फिक्स्ड वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर लॉन्च किया था, जो कंपनी के 5G नेटवर्क पर काम करती है।
  • जैसा कि हम जानते हैं कि अभी ये सेवा केवल नोएडा और गाजियाबाद में उपलब्ध है और इसे जल्द ही अन्य शहरों में पेश किया जाएगा।
  • कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए एक प्लान लाती है, जिसमें आपको बहुत खास अपडेट पेश किया है और इसमें आपको अब 100mbps का लाभ मिलेगा।

अब नहीं मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

  • बता दें कि कंपनी अपने कस्टमर्स को अब तक अनलिमिटेड डेटा का बेनिफिट देता था, लेकिन अब कंपनी इसमें बदलाव कर रही है। आपको बता दें कि ये प्लान पहले आपको 6 महीने की वैलिडिटी मिलती थी।
  • नई रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि 1TB FUP (उचित उपयोग नीति) के पक्ष में असीमित डेटा लाभ हटा दिए गए हैं। हमारा मानना है कि यह बदलाव ट्राई की नई FU नीति के बाद आया है।
  • आपको बता दें कि एक बार जब आपकी लिमिट पूरी हो जाएगी तो स्पीड घट कर 2mbps तक कम हो जाएगी।
  • कीमतों की बात करें तो अब कंपनी इसके 6 महीने वाले वैलिडिटी प्लान की कीमत 6,657 रुपये है, जिसमें GST और 1000 रुपये की इंस्टॉलेशन फ्री शामिल है।
  • इसके अलावा 12 महीने के प्लान की कीमत 11,314 रुपये हैं, जिसमें सभी संबंधित लागतें शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी यूजर्स से कोई अतिरिक्त इंस्टॉलेशन शुल्क नहीं लेगी।

मिलेगा नया प्लान और राउटर

  • मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि एयरटेल ने एयरफाइबर प्लान के साथ-साथ AirFiber के लिए एक नया राउटर डिजाइन भी ला रही है।
  • आपको बता दें कि लॉन्च के समय वेबसाइट पर दिखाया गया एयरफाइबर राउटर डिजाइन के मामले में वर्टिकल था, मगर अब ये एक नियमित राउटर जैसा दिखाई देगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com