AIMIM नेता ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से नामांकन किया दाखिल

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हैदराबाद लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होना है.

नामांकन दाखिल करने के बाद ओवैसी ने ट्वीट पर लिखा, ‘‘हैदराबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र भारत के वंचित, दमित और कमजोर तबके की आवाज रहा है. इंशाअल्लाह, यह यह आगे भी अपना काम करता रहेगा.’’ 

आपको बता दें कि, वह 2004 से तीन बार हैदराबाद सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं. इससे पहले सत्तारूढ़ टीआरएस पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह लोकसभा चुनाव में उन्हें अपना समर्थन देगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com