AIIMS, पटना ने 11 खाली पड़े पदों को भरने के लिए आवेदन…

AIIMS अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना ने 11 खाली पड़े पदों को भरने के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके तहत जूनियर एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं….

जूनियर एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट, पद : 11 (अनारक्षित : 06)

योग्यता 

– मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो।

          या

– दसवीं पास होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 

कम्प्यूटर पर स्किल टेस्ट

– कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग गति 30 शब्द प्रतिमिनट हो या इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट की गति हो। 

वेतनमान : 19,900 से 63,200 रुपये। 

आयु सीमा 

– 30 जुलाई 2019 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष।

– अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया

 योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

– लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलीजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट और इंग्लिश भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। 

आवेदन शुल्क 

– सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये।

– एससी/एसटी/महिलाओं/दिव्यांग श्रेणी के लिए 200 रुपये।

– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन एम्स पटना पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया 

– सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट (www.aiimspatna.org) पर लॉगइन करें। 

– होमपेज पर दिए जॉब्स आइकन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। 

– यहां एडवर्टाइजमेंट के नीच हरे रंग के चेक एड बटन पर टैब करें। ऐसा करते ही एक और नया वेबपेज खुल जाएगा। 

– क्रम संख्या 209 के आगे विज्ञापन नंबर 17667-JAA/2019 और शीर्षक Recruitment to the post of Junior Administrative Assistant in the Institute on DIRECT RECRUITMENT BASIS दिया गया है। 

– अब शीर्षक के सामने डाउनलोड आइकन और अप्लाई लिंक दिया गया है। पहले डाउनलोड आइकन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही पद से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुलेगा।

– इसे ध्यान से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। आवेदन करने के लिए पिछले वेबपेज पर आएं। 

– अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। खुलने वाले नए वेबपेज पर रजिस्टर हियर बटन पर क्लिक करें। 

– ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आपके कम्प्यूटर की स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें। 

– इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। 

– सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें। 

महत्वपूर्ण तिथि 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 जुलाई 2019 

अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें

फोन : 1800-267-4016

ई-मेल : aiimspatnahelpdesk@gmail.com

वेबसाइट : www.aiimspatna.org

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com