होली के मौके पर अगर आप खास तरीके से अपनों को बधाई देना देना चाहते हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा है तो हम आपको एआई के जरिये होली कार्ड बनाने का तरीका बताने वाले हैं। AI से होली इमेज जनरेट करके अगर चाहने वालों को शुभकामनाएं देंगे तो खुशी दोगुनी हो जाएगी। एआई होली इमेज जनरेट करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
Microsoft Copilote से बनाएं AI Image
माइक्रोसॉफ्ट Copilote से होली के लिए एआई इमेज क्रिएट करवा सकते हैं। यहां से जनरेट किए गए कार्ड दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इमेज बनाने के लिए आपको बस एक अच्छा प्रॉम्प्ट डालने की जरूरत होगी। यूजर्स इस प्रॉम्प्ट के जरिये एआई इमेज जनरेटर से होली इमेज क्रिएट बनवा सकते हैं। “
कोपायलेट इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट कोपायलेट पर अकाउंट क्रिएट कर लेना है। एक बार लॉगिन होने के बाद आपको यहां प्रॉम्प्ट डालना होगा। अगर आप अच्छी AI Holi Image जनरेट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए अच्छा प्रॉम्प्ट लिखवाने के लिए चैट जीपीटी की मदद ले सकते हैं। चैट जीपीटी पर ”Write a prompt for generate ai image on holi images” से अच्छा प्रॉम्प्ट मिल जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal