Adani Ports Q2 Result: सितंबर तिमाही में प्रॉफिट बढ़कर हुआ 1762 करोड़

अदाणी ग्रुप की पोर्ट कंपनी अदाणी पोर्ट ने आज चालू वित्त वर्ष 24 के दूसरे तिमाही के नतीजे जारी किए।

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने वित्तीय नतीजे जारी करते हुए बताया कि कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 1.37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,761.63 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1,737.81 करोड़ रुपये रहा।

कितनी रही कुल आय?

अदाणी पोर्ट ने बताया कि सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 6,951.86 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 5,648.91 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 4,477 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,751.54 करोड़ रुपये रहा।

49 प्रतिशत बढ़ा EBITDA

अदाणी पोर्ट ने बताया कि कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 49 प्रतिशत बढ़कर 7,429 करोड़ रुपये रहा।

मुंद्रा पोर्ट ने बनाया रिकॉर्ड

अदाणी की फ्लैगशिप पोर्ट, मुंद्रा पोर्ट ने सफल संचालन के 25 साल पूरे किए और एक महीने में 16 एमएमटी से अधिक कार्गो मात्रा को संभालने वाला देश का पहला बंदरगाह बनकर रिकॉर्ड सेट किया है।

जबकि APSEZ के लॉजिस्टिक्स रेल वॉल्यूम में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो 279,177 TEU (बीस फुट समतुल्य इकाई) तक पहुंच गई, इंदौर में गोदामों के अलावा वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही के दौरान कुल भंडारण क्षमता बढ़कर 2.4 मिलियन वर्ग फुट हो गई।

कंपनी ने पूरी की बाय-बैक की प्रक्रिया

APSEZ ने यह भी कहा कि कंपनी ने यूएसडी मूल्यवर्ग के बांड की दो किश्तों की कुल 325 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बाय-बैक प्रक्रिया पूरी कर ली है, जो 2 जुलाई को देय मूल पुनर्भुगतान का 50 प्रतिशत है।

अदाणी पोर्ट को जानिए

APSEZ, अदाणी समूह का हिस्सा है। अदाणी पोर्ट एक एकीकृत परिवहन उपयोगिता के रूप में विकसित हुआ है। यह एक बंदरगाह डेवलपर और ऑपरेटर है जिसके पश्चिमी तट पर रणनीतिक रूप से स्थित छह बंदरगाह और टर्मिनल हैं और पूर्वी तट पर छह बंदरगाह और टर्मिनल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com