नई दिल्ली : हाल ही में दिल्ली में हुए उपचुनाव में करारी हार के बाद अब आम आदमी पार्टी में विरोध के स्वर उठने लगे है. पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर इशारों-इशारों में केजरीवाल पर निशाना साधा है. कुमार ने विडियो में कहा है कि अगर भ्रष्टाचार से मुक्ति के नाम पर दिल्ली में सरकार बनाएंगे और भ्रष्टाचार करने वालों पर मौन रहेंगे या उन्हें बचाने की कोशिश करेंगे तो सवाल उठेंगे ही.
कुमार विश्वास ने आगे कहा कि सरकार तो हर पांच साल-दस सालों में आनी जानी है. इन हवेलियों में महलों में इन सात रेस कोर्स में इन मुख्यमंत्री निवासों में आपकी अस्थियां नहीं गाड़ी जानी. केजरीवाल के अलावा कुमार विश्वास के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थे.
उन्होंने जम्मू कश्मीर में CRPF जवानों के साथ हुई मारपीट को लेकर कहा कि अगर आप राष्ट्रवाद का नाम लेकर विश्वास जीत रहे हैं, इसके बावजूद जवान यूं पिटेंगे तो सवाल पूछे जाएंगे. राष्ट्रवाद के नाम पर बनी सरकार के रहते जवानों को हाथ लगाने की किसी की हिम्मत कैसे हो गई.