आशुतोष के बाद अब आशीष खेतान के आम आदमी पार्टी (आप) पार्टी से इस्तीफा देने से अरविंद केजरीवाल पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग अरविंद केजरीवाल पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। इस मौके पर केजरीवाल के पुराने साथी कवि कुमार विश्वास और मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने भी अरविंद के खिलाफ ट्वीट कर इस मुद्दे को हवा दे दी है।
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले आशुतोष ने आप से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह अपने पुराने मित्रों के साथ पहाड़ी वादियों की सैर कर रहे हैं। आशुतोष से पहले भी आप के कई संस्थापक सदस्य और केजरीवाल के पुराने साथी एक-एक कर पार्टी छोड़ चुके हैं। बुधवार को आशीष खेतान के भी आप से इस्तीफा देने की खबर मीडिया में आयी। हालांकि उन्होंने 15 अगस्त को ही ईमेल भेजकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। बुधवार को उनके इस्तीफे की खबर मीडिया में आते ही केजरीवाल पर हमले तेज हो गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal