अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त को लेकर इन दिनों मंथन कर रहे हैं. उन्होंने आज पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. पंजाबी बाग क्लब में होने वाली इस बैठक में आम आदमी पार्टी हाल में हुए लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा करेगी और दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी.