एजेंसी/ लखनऊ : उतर प्रदेश के अय्याश बाबाओं में गिने जाने वाले बाबा परमानंद की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। पुलिस बाबा पर अपना शिकंजा मजबूत करने की तैयारी में है। उनके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हुए है।
पुलिस अब बाबा पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर उसकी संपत्ति जब्त करने की फिराक में है। बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने बताया कि राम शंकर तिवारी उर्फ बाबा परमानंद के खिलाफ 15 दिन के अंदर 3 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं।
उन पर पहले से ही 9 केस दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या के प्रयास और धोखाधड़ी के कई मामले हैं। उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्त की जाएगी।