एजेंसी/ नई दिल्ली : टेलीकॉम कम्पनी नोकिया नेटवर्क्स के द्वारा जल्द ही 5G सर्विस को लेकर डाटा सर्विस की शुरुआत किए जाने के बारे में विचार किया जा रहा है. इसको लेकर कम्पनी ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों से बातचीत को भी शुरू कर दिया है. इसके अलावा यह भी सुनने में आ रहा है कि नोकिया ने अमेरिका में वेरीजोन, कोरिया की एसके टेलीकाम और जापान की एनटीटी डोकोमो जैसी कंपनियों के साथ 5G की टेस्टिंग शुरू कर दी है.
कमपनी का कहना है कि 5G टेक्नोलॉजी पर 100MB प्रति सेकंड की स्पीड मिलने वाली है. जानकारी सामने आई है कि वर्ष 2020 तक कमर्शियल तरीके से सर्विस स्टार्ट होने पर 100 गुना अधिक डेटा ट्रैफिक हैंडल करने वाला है.
साथ ही यह भी सुनने में आया है कि कम्पनी 5G पर डाटा सर्विसेज उपलब्ध करवाने वाली है. लेकिन यह भी बता दे कि कॉल के लिए 4G का ही उपयोग होने वाला है. गौरतलब है कि अभी दूसरी टेलीकॉम कम्पनियो के द्वारा 4G टेक्नोलॉजी में ही निवेश किया जा रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal