एजेंसी/ नई दिल्ली: इन्डियन आइल कारपोरेशन ने अपने यहाँ रिक्त जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के पदों की पूर्ति हेतु वेकेंसी निकाली है|
रिक्त पदों की संख्या 35 है. आयु सीमा 18 से 26 साल रखी गई है. पे स्केल– 11900- 32000 है|
योग्यता- आवेदक को मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना जरुरी है. आवेदक 14 जून 20016 तक आवेदन कर सकते हैं|