एजेंसी/ मुजफ्फरनगर : एक युवा प्रेमी युगल जमाने की बंदिशों और असहमतियों को सहन नहीं कर पाए और दोनों ने एक दूजे का हाथ थाम कर रेलवे ट्रैक पर कूद कर ख़ुदकुशी कर ली. मामला मुजफ्फर नगर के रेलवे सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार रेशु विहार रेलवे फाटक के पास प्रेमी युगल के शव पाए गए. मृतकों की पहचान अभिषेक (24) और स्वाति (23) के रूप में हुई है. शव मिलने से इलाके में कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्रेमी युगल थे. दोनों के शवों की स्तिथि देखकर आनर किलिंग की भी आशंका जाहिर की जा रही है.हालाँकि पुलिस ख़ुदकुशी की बात बता कर पल्ला झाड रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.