एजेंसी/ उदयपुर : हिन्दू श्रद्धालुओं में यह मान्यता प्रचलित है कि पवित्र नदियों में स्नान से उनके पाप धुल जाते हैं, जबकि यह सिर्फ मनोवैज्ञानिक दिलासा भर है. इसकी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. लेकिन राजस्थान में एक शिव मन्दिर ऐसा भी है जहाँ के कुंड में स्नान के बाद बाकायदा पाप से मुक्त होने का प्रमाण पत्र दिया जाता है.
लेकिन इसके लिए स्नान करने वाले को 11 रु. की रसीद कटाना जरुरी है. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में गौतमेश्वर महादेव पाप मोचन तीर्थ नामक शिव मन्दिर है.
इस मन्दिर के कुंड में डूबकी लगाने वालों को ‘पाप मुक्त’ होने का प्रमाण पत्र दिया जाता है. इसके बदले में श्रद्धालुओं को 11 रुपए देने पड़ते हैं.