एजेंसी/ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शनिवार को आ गया। दिल्ली स्थित अशोक विहार के मॉन्टफोर्ट स्कूल की सुकृति गुप्ता ने 500 में से 497 अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं कुरुक्षेत्र के टैगोर पब्लिक स्कूल की पलक गोयल ने 496 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। तीसरे स्थान पर हरियाणा के करनाल स्थित सेंट टेरेसा कॉनवेंट स्कूल सौम्या उपल ने 495 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं हैं। वहीं चेन्नई के अजीश शेखर 495 अंक हसिल कर तीसरे स्थान पर रहे।
विशेष श्रेणी के बच्चों में डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 14 फरीदाबाद की मुदिता जसोटा टॉपर रही वहीं दूसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय आरके पुरम के सिद्धार्थ बिश्वास और तीसरा स्थान नोएडा स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के रक्षित मलिक ने हासिल किया। जहां मुदिता को 485 अंक मिले, वहीं सिद्धार्थ और रक्षित को क्रमशः 484 और 482 अंक मिले।
इस बार बोर्ड की परीक्षा में 10,67,900 पंजीकृत छात्रों में से 83.05 प्रतिशत छात्र ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं 88.58 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं वहीं लड़कों के पास होने का प्रतिशत 78.85 रहा।