नई दिल्ली- भारत के बल्लेबाज युवराज सिंह मध्यक्रम के सबसे मजबूत बल्लेबाज है. एक समय वो भारत के सबसे बेस्ट क्षेत्र रक्षक भी रहे है. युवी ने समय-समय पर अपनी गुगली गेंदबाजी से भारत को जीताया है. युवराज सिंह विश्व के प्रसिद्ध बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन आज हम आपको युवराज सिंह की पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम हेज़ल है. वो भारतीय सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है.अभी-अभी: CM योगी ने किया ये बड़ा ऐलान, सड़क पर नहीं घूमेगी कोई गाय, अब बनेगे…
हम आपको हेजल के खूबसूरत और दंग रह जाने वाले फोटो और उनसे जुड़े फैक्ट्स दिखाएंगे जो शायद ही अपने पहले देखे हो- युवराज सिंह की पत्नी हेज़ल बहुत स्टाइलिश और खूबसूरत है. हेज़ल के पिता इंग्लैंड से थे, लेकिन उनकी मां हिंदुस्तानी थी. हेज़ल ने लंदन के हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. हेजल ने बॉलीवुड उद्योग में भी अपना करियर भी बनाया है. हेज़ल न केवल युवराज सिंह की पत्नी है, बल्कि वह एक मॉडल भी हैं.
2011 में, हेज़ल ने सलमान खान की बॉडीगार्ड में करीना कपूर के दोस्त होने की भूमिका निभाई थी, जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई थी. हेज़ल की फिल्म में किया जाने वाला चरित्र भी काफी सराहा गया था. हेज़ल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हमेशा सक्रिय रहती है और सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ अपने दिनों को यादें साझा करती.