एजेंसी/ फ़ेसबुक पर कौन नहीं चाहता है कि उसकी पोस्ट, फ़ोटो या वीडियो पर ढेर सारे ‘लाइक’ मिलें। कई बार दोस्तों के बीच ज़्यादा ‘लाइक’ पाने के लिए होड़ सी मची होती है और युवाओं में अक्सर ये बात देखने को मिलती है।फ़ेसबुक पर दोस्तों और दोस्तों के दोस्तों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आइए आपको कुछ तरीके बताते हैं। बस एक बात का ध्यान रखना है कि जब आप पोस्ट करेंगे, तो वो हमेशा करना होगा।
हफ्ते में एक दिन या महीने में कुछ दिन करने से लोग फ़ेसबुक पर आपसे बात करने नहीं आएंगे।
जो भी वीडियो या तस्वीर आप पोस्ट करते हैं वो ऐसे होने चाहिए जो आपके दोस्तों के चेहरे पर एक मुस्कान ला दे।अगर आप खुद ही कंटेंट नहीं तैयार कर रहे हैं तो ऐसा वीडियो या तस्वीर ढूंढना आसान नहीं है। लेकिन अगर आप ऐसे तस्वीर और वीडियो ढूंढ सकते हैं तो दोस्तों के बीच आप हिट हो जाएंगे।
कभी कभी किसी त्यौहार के दौरान या अपने जन्मदिन के दिन भी आपके पोस्ट से लोगों को ख़ुशी होगी और वो आपके पोस्ट, फ़ोटो या वीडियो को लाइक कर सकते हैं। फ़ेसबुक पर अपनी पोस्ट डालने के लिए सबसे बढ़िया समय क्या है? इस पर लोगों की तरह तरह की राय है।
लेकिन जब आपके पोस्ट पर कमेंट और लाइक दिखाई देंगे तो आपको पता चलेगा कि शाम 7 से 8 बजे का समय फ़ेसबुक पर कई लोग कमेंट करते हैं।
ऑफिस के समय में पोस्ट करने से लोगों के कमेंट कम आने की संभावना होती है।अगर आप अपने दोस्तों के बीच अपने फ़ेसबुक के पोस्ट, वीडियो या तस्वीरों के लिए हिट रहना चाहते हैं तो उनकी बातों को भी अहमियत देनी होगी। अगर सिर्फ अपनी बात को थोपने की कोशिश करेंगे तो लोगों को वो पसंद नहीं आएगा। वैसा करने पर वो आपके पोस्ट को भी वही अहमियत देंगे। ऐसा नहीं है कि आप उनकी हर बात से सहमत हों।
अगर आप ऐसा कोई काम करते हैं जिसके बारे में लोग जानना चाहेंगे तो अब आप फेसबुक लाइव का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपने काम के बारे में अगर किसी को बताना है तो ये सबसे आसान तरीका है और इससे आप जो भी मेहनत करते हैं उसके बारे में सबको पता चलेगा। लेकिन ये ध्यान रखिए कि अगर आप फ़ेसबुक लाइव का वीडियो बनाते हैं तो आपके ऑफिस से इसकी इजाज़त आपको है।
अपने फ़ेसबुक पेज को आप अपने पर्सनालिटी का एक हिस्सा बना सकते हैं। इसके लिए थोड़ी सोच की ज़रूरत है और फिर आपके पोस्ट उसी अनुसार होने चाहिए।