Mecca: हज यात्रा पर सऊदी अरब गए उप्र के बागपत में रहने वाले दर्जनों हज यात्रियों ने वहां मीना की पहाड़ियों के शिखर पर शान से तिरंगा लहराया। इस दौरान भारतीय मुस्लिमों ने कहा कि उन्हें हिन्दुस्तानी होने पर गर्व है।
अभी-अभी: सीएम योगी का बड़ा फैसला, अब बिना इंटरव्यू मिलेगी ग्रुप B, C, D में नौकरी
दरअसल, रटौल गांव निवासी मुंतजिर अपने पिता मौसम व मां को हज कराना चाहते थे लेकिन गत दिनों पिता के इंतकाल के बाद उन्होंने दो लोगों को हज कराने का फैसला किया। वह हज के लिए अपने साथ नोएडा से इमरान व गाजियाबाद के चिरौड़ी से इरफान को साथ लेकर गए हैं।
मुंतजिर ने एक अखबार से बातचीत में बताया कि उनके खेमे में मौजूद जिले के लोगों ने मीना की सबसे ऊंची पहाड़ी पर तिरंगा लहराने की योजना बनाई। इसके लिए सुबह से ही खेमे के लोगों ने पहाड़ी की चढ़ाई शुरू की, जो ढाई घंटों में पूरी हुई। उन्होंने तिरंगा लहराने का वीडियो भी बनाया है।
मुंतजिर ने बताया कि मीना की चोटी पर तिरंगा लहराते हुए उनके साथियों को बहुत फख्र महसूस हो रहा था। मुंतजिर के भाई जिला पंचायत सदस्य मुबस्सिर कहते हैं कि मीना की पहाड़ियों में लहराते झंडे को देखकर उनका सीना चौड़ा हो गया है। यह उनके व क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal