वेस्टइंडीज के हाथों हेडिंग्ले टेस्ट गंवाने के साथ ही मेजबान इंग्लैंड के साथ एक दिलचस्प फैक्ट जुड़ गया है. इंग्लैंड की पिछली चार टेस्ट सीरीज पर गौर करें, तो एक अजीब संयोग सामने आता है. दरअसल, इन लगातार चारों सीरीज के दूसरे टेस्ट में उसे हार मिली है.
अभी-अभी: सीएम योगी के एक मंत्री को देना होगा इस्तीफा, केवल चार सीटों पर ही होगा उपचुनाव
इसी क्रम में वेस्टइंडीज ने भी मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 322 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने मैन ऑफ द मैच शाई होप के बेहतरीन शतक की बदौलत 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शाई होप ने दोनों पारियों में शतक (147, नाबाद 118 रन) लगाए.
इंग्लैंड की पिछली चार टेस्ट सीरीज
सीरीज का पहला टेस्ट
जीते- बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन से जीते, चटगांव (20-24अक्टूबर, 2016)
ड्रॉ- भारत के खिलाफ ड्रॉ, राजकोट (9-13 नवंबर, 2016)
जीते- द.अफ्रीका के खिलाफ 211 रनों से जीते. लॉर्ड्स ( 6-9 जुलाई, 2017
जीते- इंडीज के खिलाफ 209 रनों से जीते, बर्मिंघम (17-19 अगस्त 2017)
सीरीज का दूसरा टेस्ट
हारे- बांग्लादेश के खिलाफ 108 रनों से हारे, ढाका (28-30अक्टूबर, 2016)
हारे- भारत के खिलाफ 246 रनों से हारे, विशाखापट्टनम (17-21 नवंबर, 2016)
हारे- द.अफ्रीका के खिलाफ 340 रनों से हारे, नॉटिंघम( 14-17 जुलाई, 2017
हारे- इंडीज के खिलाफ 5 विकेट से हारे, लीड्स (25-29 अगस्त 2017)
FACT
17 साल बाद इंग्लैंड के घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड को टेस्ट में हराने में कामयाब हुई. आखिरी बार 2000 (बर्मिंघम) में जिमी एडम्स की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को उसकी धरती पर हराया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal