'सैराट' के निर्देशक की फिल्म में दिखेंगे अमिताभ, निभायेगे ये खास किरदार, जिसको देखकर...

‘सैराट’ के निर्देशक की फिल्म में दिखेंगे अमिताभ, निभायेगे ये खास किरदार, जिसको देखकर…

अमिताभ बच्चन अब एक और दिलचस्प किरदार निभाने वाले हैं. वे मराठी फिल्म सैराट के निर्देशक नागराज मंजुले की पहली हिन्दी फिल्म में नजर आएंगे.'सैराट' के निर्देशक की फिल्म में दिखेंगे अमिताभ, निभायेगे ये खास किरदार, जिसको देखकर...अभी-अभी: UP में राम रहीम के समर्थकों का महा तांडव, शामली, हापुड़, बागपत में भी लगी धारा 144…

इस फिल्म का नाम रखा गया है झुंड. अमिताभ इसमें एक रियल लाइफ कैरेक्टर निभाएंगे. वे पुणे के रिटायर्ड टीचर विजय बारसे की भूमिका में होंगे. बारसे झुग्गी बस्त‍ियों के बच्चों को फुटबॉल सिखाते हैं. वे नागपुर में एनजीओ स्लम सॉकर्स के फाउंडर भी हैं. यह झुग्गी के बच्चों को फुटबॉल प्लेयर के रूप में तैयार करता है.

मंजुले की फिल्म झुंड की शूटिंग अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी. मंजुले कहते हैं, ये फिल्म भले ही रियल लाइफ कैरेक्टर पर बेस्ड हो, लेकिन कहानी को जिस तरह से लिखा गया है, वो उसके ओरिजनल सोर्स से काफी अलग है.’ बच्चन को केंद्र में रखकर मंजुले यह फिल्म पिछले दो साल से लिख रहे हैं.

वे इससे पहले रिसर्च कर रहे थे. मंजुले कहते हैं, मुझे स्क्रिप्ट पर इतने लंबे समय तक काम करने का कोई अफसोस नहीं है. मैंने सैराट की स्क्रिप्ट पर अपने आठ साल खर्च किए थे. 

बता दें कि नागराज मंजुले की फिल्म सैराट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. ये लव स्टोरी ऑनर किलिंग पर थी. इसे आलोचकों ने भी काफी सराहा था.

‘मैं बच्चन का फैन हूं’

नागराज मंजुले कहते हैं, ‘मैं हमेशा बच्चन साहब का फैन रहा हूं, लेकिन मैं उनके साथ एक फैन के तौर पर नहीं आना चाहता था. मैंने सोचा था कि जब किसी दिन मेरी स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी, तब मैं बच्चन साहब को पहली बार मिलूंगा और बताऊंगा कि कितनी मेहनत इस पर की गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com