अपनी आवाज और बेहतरीन अभिनय के जरिये हर तरफ जादू बिखेरने वाले अभिनेता ओम पूरी का इस साल 6 जनवरी को निधन हो गया था. लेकिन अब हम उनकी मौजूदगी को सिर्फ उनकी फिल्मो के जरिये ही महसूस कर सकते है. अभिनेता ओम पूरी की आखिरी फिल्म सितम्बर में 8 तारिख को रिलीज़ होने जा रही है. उनकी फिल्म का नाम है ‘मिस्टर कबाड़ी’ जिसे अनूप जलोटा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में ओम पूरी लीड रोल में नजर आएंगे.अभी-अभी: UP में राम रहीम के समर्थकों का महा तांडव, शामली, हापुड़, बागपत में भी लगी धारा 144…
इस फिल्म को ओम पूरी की पहली पत्नी सीमा कपूर ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म की कहानी एक कबाड़ीवाले पर आधारित है. यह कॉमेडी जॉनर की फिल्म है. ओम कपूर के साथ इस फिल्म में अन्नू कपूर, विनय पाठक, सारिका सतीश कौशिक, बिजेंद्र काला, कशिश वोरा, उल्का गुप्ता, राजवीर सिंह जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं.
दिलचस्प बात तो यह है कि ओम पूरी के निधन के बाद उनके अधूरे छोड़े हुए हिस्से को एक्टर सतीश कौशिक ने अपनी आवाज देकर पूरा किया है.
पद्मश्री पुरुस्कार से नवाजे जा चुके अभिनेता ओमपुरी ने अपने करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मे की है. ओमपुरी ने अपने करियर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी. 1980 में आई फिल्म ‘आक्रोश’ ओम पुरी के बॉलीवुड करियर की पहली हिट फिल्म थी. बॉलीवुड के साथ-साथ ओम पूरी ने हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. साथ ही आपने ओमपुरी की बैकग्राउंड आवाज ज्यादातर फिल्मों या पटकथाओं में सुनी ही होगी.