पाल्लेकल: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वनडे मैचो की श्रंखला में तीसरे वनडे की शुरुआत करते हुए श्रीलंका ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. ऐसे में भारतीय टीम को गेंदबाजी मिली है. भारत और श्रीलंका के बीच हो रही इस वनडे मैच सीरीज में भारत अभी 2-0 से आगे है. ऐसे में आज का मैच भी भारतीय टीम एक लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
बिग ब्रेकिंग: योगी को सौंपी गई BRD मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट, हुआ खुलासा FIR हुई दर्ज…
पिछले दो मैचों में भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया गया था, वही आज के मैच में भी ऐसा ही रोमांच देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही आज खरे साबित हो सकते है.
दोनों टीम इस प्रकार है –
श्री लंका (Playing XI): निरोशन दिखवेल्ला (w), दनुष्का गुणतिलक , कुसल मेंडिस , उपुल थरंगा (c), अंगेला माथूस , चमड़ा कपुगेदरा , मिलिंडा सिरिवर्दना,अकीला दानञ्जय , लसिथ मलिंगा , विश्व फर्नांडो , दुष्मंता चमीरा
इंडिया (Playing XI): रोहित शर्मा , शिखर धवन , विराट कोहली (c), लोकेश राहुल , MS धोनी (w), केदार जाधव , हार्दिक पंड्या , अक्सर पटेल , भुवनेश्वर कुमार , जसप्रीत बुमराह , युजवेंद्र चहल.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal