सैन फ्रेंसिस्को। सर्च इंजन गूगल ने स्पाइवेयर के खतरे को देखते हुए प्लेस्टोर से पांच सौ ऐप हटा दिए हैं। साथ ही कुछ मोबाइल गेम्स को भी हटाया गया है।लंदन में बना दुनिया का सबसे बड़ा समोसा, देखते ही लोगों में जागा उत्साह…
अमेरिका की सायबर सिक्यूरिटी फर्म लुकआउट ने पांच सौ ऐप से स्पाइवेयर फैलाने की आशंका जताई है। इस जानकारी के सामने आने के बाद गूगल ने प्ले-स्टोर से इन्हें हटा दिया।
सायबर सिक्यूरिटी फर्म लुकआउट की मानें तो कुछ ऐप ऐसे हैं, जो ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। जो ऐप बनाने वालों की जानकारी के बैगर यूजर का पर्सनल डाटा को चुरा लेते हैं।
इसमें मोबाइल गेम्स, मौसम की जानकारी देने वाले ऐप, ऑनलाइन रेडियो, फोटो एडिटिंग, फिटेनस और होम वीडियो कैमरा ऐप प्रमुख रूप से शामिल हैं।
रिसर्चर ने ऐप की जांच के दौरान पाया कि इसमें पहले से डले एडवरटाइजिंग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट की वजह से डेटा असुरक्षित है। क्योंकि इसकी वजह से ऐप के सर्वर से अलग दूसरे सर्वर तक डाटा पहुंचता है।
रिसर्चर जब एसडीके की जांच कर रहे थे,तब उन्हें इसमें एक बग ऐसा मिला,जिसकी वजह से एक ऐप बड़ी फाइल और सर्वर से सुरक्षित फाइल्स को डाउनलोड कर रहा था।
ऐप बनाने वाली कंपनियों को इस तरह की सुरक्षा खामी के बारे में नहीं पता था। इसका पता लगने के बाद ही गूगल ने ये ऐप प्ले-स्टोर से हटा दिया।