नई दिल्ली: जो कोई भी अभ्यर्थी NIOS (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन लर्निंग) की परीक्षा देना चाहता है, उसके लिए अब आधार कार्ड का होना अनिवार्य हो गया है, अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं होगा तो आप NIOS की परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे.
उत्तर कोरिया का समर्थन करने वाले चीन, रूस के लोगों पर लगा प्रतिबंध…
NIOS के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, इस साल मार्च में जो एग्जाम्स लिए गए थे, उनमें कई तरह की अनियमितताएं पाई गईं. जांचकर्ताओं ने पाया कि कैंडिडेट्स की जगह दूसरे लोग परीक्षा देने बैठे हैं. इस तरह के मामलों पर रोक लगाने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है.
इतना ही नहीं ओपन स्कूल इस तैयारी में भी है कि एग्जामिनेशन सेंटर्स पर स्कैनर मशीनें लगाई जा सके. जिससे अभ्यार्थी के अंगूठे के निशान, उपलब्ध डाटा से मैच हों और उन्हें ही परीक्षा देने की इजाजत दी जाए. जिन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है वहां एग्जामिनेशन सेंटर्स ना बनाएं जाएं. अधिकारी ने ये भी कहां कि अगले परीक्षा सत्र से पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी कराए जाने की भी योजना है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal