मुंबई। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 31442 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 9803 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार की तेजी में छोटे और मझौले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.67 फीसद और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.08 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।राजधानी के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल से कूदी महिला, सबका दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने…
बाजार की तेजी में आज सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी इंडेक्स में देखने को मिल रही है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.86 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं सरकारी बैंकिंग इंडेक्स में 1 फीसद की तेजी और फार्मा इंडेक्स में 0.45 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट आईटी और मेटल शेयरों में देखने को मिल रही है।
निफ्टी के 51 शेयरों में 32 बढ़त के साथ और 19 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। भारती एयरटेल, डॉ रेड्डी, गेल, एनटीपीसी और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप गेनर हैं। वहीं गिरावट आयशर मोटर्स, टाटा पावर, टेक महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग और इंफ्राटेल के शेयर में देखने को मिल रही है।