New Delhi: रोज सुबह जल्दी उठने के कई फायदे होते है जैसे की Health Benefits, दिनभर एक्टिव रहना और हमारे रोज के काम-काज भी जल्दी निपट जाते हैं। सुबह देर से उठने के कारण बहुत नुक्सान भी होते है जैसे हम पुरे दिन स्ट्रेस और आलस महसूस करते हैं।अभी-अभी: यूपी के सीएम योगी के पास आया फ़ोन, मिली जान से मारने की धमकी
बहुत से लोग है जो सुबह जल्दी उठना चाहते है लेकिन के वे काफी कोशिश करने के बावजूद चाहकर भी जल्दी नहीं उठ पाते हैं। हम आपको बता रहे हैं आठ ऐसे टिप्स जिनको फॉलो कर आप सुबह जल्दी उठ सकते है।
1. अलार्म को दूर रखें : अलार्म को इतना दूर रखें कि आवाज भी सुनाई दे और उसे बंद करने के लिए उठ कर जाना पड़े। बिस्तर छूटने से नींद दूर करने मे हेल्प मिलती है।
2. हल्का डिनर : रात में हाई प्रोटीन डाइट लेने से नींद लेट आती है। इसलिए हल्का डिनर करें। इससे जल्दी नींद आएगी और सुबह जल्दी उठ पाएंगे।
3. चाय या कॉफी न लें : रात में खाने के बाद चाय या कॉफी कभी न लें। इससे रात में जल्दी नींद आएगी और सुबह जल्दी नींद खुलेगी।
4. अलार्म टाइम करें कम : सुबह के अलार्म टाइम को हर दिन 5 – 5 मिनट कम करें। इससे सुबह जल्दी उठने की आदत बन जाएगी।
5. रूम टेम्प्रेचर : बैडरूम का टेम्प्रेचर 18 से 22 डिग्री के बीच रखें। इससे रात में बार – बार नींद खुलने के प्रॉब्लम नहीं होती और सुबह जल्दी उठने में हेल्प मिलती है।
6. स्नूज़ बटन न दबाएं : जैसे ही अलार्म बजे तुरंत उठ जाएं। बार-बार स्नूज बटन न दबाएं। ऐसे में जल्दी उठने में हेल्प मिलेगी।
7. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूरी : फोन, टेबलेट या किसी किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अपने साथ बिस्तर में लेकर न सोएं। इससे लेट नींद आती है और सुबह जल्दी उठने में परेशानी होती है।
8. खुद को मोटीवेट करे : सुबह जल्दी उठने के लिए रात में सोने से पहले खुद को मोटीवेट करें। इस बात को कई बार सोचें कि सुबह मुझे जल्दी उठना ही है।