NEW DELHI: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज Virender Sehwag ने चंडीगढ़ में आईएएस अधिकारी की बेटी वर्णिका के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले पर नाराजगी जाहिर की।गुजरात राज्यसभा चुनाव: क्रॉस वोटिंग से बढ़ीं अहमद पटेल की मुश्किलें, बीजेपी ने किया जीत का दावा
वीरेन्द्र सहवाग ने इस घटना के अपने ट्वीटर अकांउट पर लिखा- चंडीगढ़ की घटना शर्मनाक है। बिना किसी के प्रभाव के निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कोई भी हो। कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।’
बता दें कि बीते शुक्रवार की रात को हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला ने वर्णिका के साथ छेड़छाड़ की थी। लड़की ने बाद में इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई, लेकिन आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में ज्यादा देर तक नहीं रुका।
यह घटना सोशल मीडिया में आग की तरह फैली और देश भर में न्याय की मांगें उठने लगीं। यहां तक कि बीजेपी की विरोधी राजनीतिक दलों ने तो बीजेपी अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग तक कर डाली।
योगेश्वर ने भी जाहिर की नाराजगी सहवाग से पहले ओलिंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त भी इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब समाज के अभिजात्य वर्ग के ऐसे मामले सामने आते है तो सोचिए निम्न वर्ग के लोगों के साथ कैसे न्याय होगा।’