प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है कंप्यूटर के ये कुछ अलग से प्रश्न...

प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है कंप्यूटर के ये कुछ अलग से प्रश्न…

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में आए कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न, जिसकी वजह से आपके नंबर कम रह जाते है. ही ऐसे में हम आपके लिए कंप्यूटर के कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए है. जिससे आपको प्रतियोगी परीक्षा में काफी मदद मिलेगी-प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है कंप्यूटर के ये कुछ अलग से प्रश्न...सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?
(A) मिनी कंप्यूटर
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
उत्तर- सुपर कंप्यूटर

माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
उत्तर- चतुर्थ पीढ़ी

भारत में निर्मित ‘परम कम्प्यूटर’ किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मिनी कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
उत्तर- सुपर कंप्यूटर

गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) यूनान
उत्तर-  चीन

IMAC एक प्रकार का है ?
(A) मशीन
(B) प्रोसेसर
(C) प्रोग्राम
(D) रजिस्टर
उत्तर – मशीन

 एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?
(A) जी. एकल
(B) एवा लवलेस
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) सीमेन कोर्सकोब
उत्तर- चार्ल्स बैबेज

सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?
(A) जोसेफ मेरी
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) जॉन माउक्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- जोसेफ मेरी

कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) जोसेफ जैक्युर्ड
(C) ब्लेज पास्कल
(D) वॉन न्यूमान
उत्तर-  वॉन न्यूमान

इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
(A) चार्ल्स बैबेज ने
(B) सी. वी. रमन ने
(C) रॉबर्ट नायक ने
(D) जे. एस. किल्बी
उत्तर-  जे. एस. किल्बी

चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
(A) आयरन ऑक्साइड
(B) सोडियम पेरोक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- आयरन ऑक्साइड

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com