एजेंसी/ लड़कियों के पीरियड की बात को आज भी भारत में गन्दा माना जाता है. कोई इस बारे में खुल कर पब्लिकली बात नहीं करता. वहीँ पीरियड आते ही लड़कियों की लाइफस्टाइल मुश्किलो से भर जाती है. पेट दर्द से लेकर मूड स्विंग तक सब कुछ इसी अंतराल में होता है.
ऐसे में इस पर फनी वे में व्यंग कस्ते हुए #Girliyapa नाम के एक यू ट्यूब चैनल ने एक पैरोडी सांग बनाया है. यह सांग ‘चार बज गए लेकिन पार्टी अभी बाकी है’ पर आधारित है. इस कूल और फनी सांग को देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जायेगी और आप अपने पीरियड को हलके में ले कर एन्जॉय करने लगेगी.
इस फनी और कूल वीडियो को देखने के लिए आगे क्लिक कर वीडियो देखे और एन्जॉय करे.