New Delhi: कामकाजी मां के ऊपर दोहरी जिम्मेदारी होती है। घर और बच्चों की जिम्मेदारी को निभाते हुए ऑफिस के काम को संभालना आसान नहीं है।दोनों को manage कर पाना कईं महलिाओं के लिए आसान होता है तो कईं के लिए मुश्किल। अगर आप भी नई-नई मां बनी हैं और इस बात से परेशान हैं कि ऑफिस और घर के बीच तालमेल कैसे बिठाएं, तो हम यहां आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं।
ये टिप्स आपकी मदद करेंगे। सबसे पहले इस बात को याद रखें कि जीवन में आपके लिए सबसे जरूरी क्या है। उसके हिसाब से ही अपनी प्राथमिकताएं तय करें। एक सूची बनाएं और देखें कि सबसे ऊपर क्या आता है। अगर बच्चा आपकी प्राथमिकता है तो उसकी देखभाल के लिए आप क्या-क्या कर सकती हैं और किन-किन चीजों के साथ समझौता कर सकती हैं इसकी सीमा तय करें।
– ऑफिस से निकलने के बाद शॉपिंग की बजाए बच्चे को समय दें।– बच्चे की देखभाल आपसे अच्छा कोई और नहीं कर सकता। ऑफिस में आप एकाग्र होकर काम कर सकें, इसके लिए जरूरी है कि आपके पास घर बच्चे को देखने के लिए सपोर्ट सिस्टम हो। हां, जिस पर आपको ज्यादा भरोसा हो, उसके साथ ही बच्चे को छोड़ें।
– इसके अलावा ऑफिस को अतिरिक्त समय देने की भी उम्मीद की जाती है। अगर ऐसा है तो आपके लिए ऐसी नौकरी ठीक नहीं है। आप कोई ऐसी नौकरी करें, जिसमें आप जरूरत पड़ने पर घर बैठे-बैठे भी काम कर सकती हैं। अगर योजनाएं बना कर काम किया जाए तो काफी समय बचाया जा सकता है। इसलिए घर हो या दफ्तर, योजना बनाकर काम करें। अगर संभव हो तो काम की सूची बना लें।