आज भी होगी रिहर्सल… कई मार्गों में बदलाव, रूट देखकर चलें

गणतंत्र दिवस समारोह-2026 की शनिवार को यानी 24 जनवरी को भी रिहर्सल होगी। परेड की रिहर्सल सुबह 10.15 बजे विजय चौक से शुरू होगी और इंडिया गेट तक जाएगी। परेड के रास्ते में सुचारू संचालन के लिए विस्तृत ट्रैफिक व्यवस्था और प्रतिबंध लागू रहेंगे। पुलिस ने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वह अपनी सुविधा के लिए सुबह 10.15 बजे से 12.30 बजे तक परेड के रास्ते से बचें और अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें।

पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि कोई अज्ञात वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो ड्यूटी पर मौजूद निकटतम पुलिसकर्मी को सूचना अवश्य दें। पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के पावर्ड एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से पैरा जंपिंग जैसे सब-कन्वेंशनल एरियल प्लेटफॉर्म को दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र में एक फरवरी तक प्रतिबंध है।

परेड का रास्ता
विजय चौक – कर्तव्य पथ – इंडिया गेट

ट्रैफिक प्रतिबंध
परेड के सुचारू संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए, परेड के रास्ते की ओर जाने वाली कुछ सड़कों पर ट्रैफिक की आवाजाही पर निम्नानुसार प्रतिबंध रहेगा

सुबह 10.15 बजे से 12.30 बजे तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर कोई ट्रैफिक नहीं रहेगा
सुबह 10.15 बजे से 12.30 बजे तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर कर्तव्य पथ पर कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं रहेगा, जब तक परेड खत्म नहीं हो जाती
10.15 बजे से 12.30 बजे तक इंडिया गेट सभी ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा।

इन रास्तों से जाएं
मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड, सिकंदरा रोड, फिरोजशाह रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मोती लाल नेहरू मार्ग।

लोग ट्रैफिक पुलिस फेसबुक पेज, X हैंडल और ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट रहें।
आम जनता और मोटर चालक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in, फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/dtptraffic, X हैंडल https://X@dtptraffic, इंस्टाग्राम पेज
https://www.instagram.com/dtptraffic, व्हाट्सएप नंबर 8750871493, और हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट रह सकते हैं।

गणतंत्र दिवस को लेकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर गहन चेकिंग
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर गहन चेकिंग और फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व आरपीएफ दिल्ली मंडल के सुरक्षा आयुक्त चेतन दिजिचकार ने किया। फ्लैग मार्च के दौरान स्टेशन के प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल और सर्कुलेटिंग एरिया में गहन जांच की गई। संदिग्ध व्यक्तियों, लावारिस सामान और कूड़ेदानों की भी सघन जांच की गई। अधिकारियों ने यात्रियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com