मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किसानों एवं उद्योगपतियों के हित में 2 बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि राज्य में एक स्मार्ट एग्रीकल्चर जोन और एक स्मार्ट इंडस्ट्रीयल जोन बनाया जाएगा जहां किसानों एवं उद्योगपतियों को विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। मुख्यमंत्री उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की गत वर्ष के बजट में की गई घोषणाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने आई.एम.टी. मानेसर, बावल तथा कुंडली में फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों के लिए डॉमिंट्रीज व सिंगल रूम यूनिट्स के कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी औद्योगिक क्षेत्र में वहां कार्यरत मजदूरों के लिए आवासीय जरूरत हो वहां संबंधित इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन से विचार-विमर्श कर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना तैयार करें।
पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया नमन
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पराक्रम दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धापूर्वक नमन किया। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सैक्टर-3, चंडीगढ़ स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया। सैनी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अपने पराक्रम, नेतृत्व और त्याग से देशवासियों में आजादी की अलख जगाई। आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं, यह उन्हीं जैसे महान क्रांतिकारियों के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है। आजादी में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 10 नए आई.एम.टी. बनाने, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट कार्यक्रम, आई. एम.टी. मानेसर में पायलेट प्रोजैक्ट के तौर पर जीरो वाटर वेस्टेज इंडस्ट्रीयल एरिया को विकसित करने, आई.एम.टी. खरखौदा का विस्तार करने, अम्बाला में आई.एम.टी. स्थापित करने के प्रथम चरण, महेंद्रगढ़ जिला में आई.एम.टी. स्थापित करने, मेक इन इंडिया की तर्ज पर मेक इन हरियाणा कार्यक्रम बनाने, गुरुग्राम में कल्चरल सेंटर का निर्माण करने जैसी बजट की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal