37 साल से अटकी रजनीकांत-शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म अब हो रही है रिलीज

शत्रुघ्न सिन्हा और रजनीकांत की एक फिल्म जो पिछले 37 सालों से रिलीज नहीं हो पा रही थी, अब आखिरकार यह सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म से जुड़े कई सितारे अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। जानिए यह फिल्म इतने साल बाद क्यों रिलीज हो रही है।

फिल्मों में देरी होती है, लेकिन इतनी? क्या आपने सोचा होगा कि 80s में बनी फिल्म 2026 में रिलीज हो? फिलहाल, ऐसा हो रहा है। 37 साल से अटकी एक मोस्ट अवेटेड फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म है रजनीकांत (Rajinikanth) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की फिल्म ‘हम में शहंशाह कौन’ (Hum Mein Shahenshah Kaun)।

‘हम हैं शहंशाह कौन’ की शूटिंग 1989 में ही शुरू हो गई थी। फिल्म में रजनीकांत, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, अनीता राज, अमरीश पुरी और प्रेम चोपड़ा जैसे दिग्गज कलाकार हैं। फिल्म 37 सालों से अटकी हुई थी और अब बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में वो कलाकार भी नजर आने वाले हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।

37 साल बाद रिलीज हो रही फिल्म
‘हम हैं शहंशाह कौन’ का निर्माण एक्ट्रेस रीना रॉय के भाई राजा रॉय ने किया है। ईटाइम्स के मुताबिक, 37 साल पहले राजा रॉय ने फिल्म की शूटिंग कर ली थी और फिल्म बीच में ही छोड़कर लंदन चले गए थे। कई बार कोशिश की गई कि फिल्म पूरी हो जाए। मगर कोई न कोई अड़चन आ गई। पहले राजा रॉय के बेटे की अचानक मौत हो गई और उसके बाद फिल्म के डायरेक्टर हर्मेश मल्होत्रा ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उतार-चढ़ाव भरे समय की वजह से फिल्म अधर में लटक गई।

क्यों अटकी रजनीकांत-शत्रुघ्न की मूवी?
अब सालों बाद राजा रॉय ने इस फिल्म को रिवाइस किया है। उन्होंने फिल्म को सालों बाद रिलीज करने के बारे में प्रोड्यूसर ने कहा, “हमने इस फिल्म के लिए कभी उम्मीद नहीं छोड़ी। इसने दुख, रुकावटें और लंबा सन्नाटा झेला है। आज मुझे खुशी है कि यह आखिरकार अपने दर्शकों तक पहुंचेगी। यह फिल्म सभी मुश्किलों के बावजूद बच गई और इसका रिलीज होना किस्मत पूरी होने जैसा लगता है।”

कब रिलीज होगी हम में शहंशाह कौन?
एक्शन थ्रिलर की कहानी एक रिवेंज के इर्द-गिर्द घूमेगी। रजनीकांत, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी और अनीता राज से सजी फिल्म को आज के जमाने में ढालने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, ताकि एक्सपीरियंस अच्छा हो। उन्होंने बताया कि वह शत्रुघ्न सिन्हा काफी खुश हैं। यह फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com