New Delhi: समय से पहले बालों का सफेद होना सभी के लिए परेशानी भरा और आत्मविश्वास को कम करने वाला होता है। सफेद बालों के कारण आप कम उम्र में ही ज्यादा के नजर आने लगते हैं।ऐसे में आप रासायनिक केमिकल युक्त कलर इस्तेमाल करने के बजाय नैचुरल इनग्रिडेंट्स वाले कलर इस्तेमाल करें जिससे आपके बालों को नुकसान भी नहीं होगा और वे नैचुरली ब्लैक दिखेंगे।
इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरुरत भी नहीं है। अपने किचन में ही आपको ऐसी चीजें मिल जाएंगी जिनकी मदद से आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से काला कर सकते हैं। यहां कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स दिए हैं जिनसे सफेद बालों की परेशानी आपके लिए बीते दिनों की बात हो जाएगी।
संतरा
बालों को काला करने के लिए संतरे का रस एक सबसे अच्छा नैचुरल एजेंट है। संतरे का छिलका हटाकर इसके अंदर वाले हिस्से को अच्छे से मैश कर लें। अब इसमें थोड़ा आंवला पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें। बालों में इसे अच्छे से लगाएं और बेस्ट रिजल्ट पाएं।
मुलेठी
एक कंटेनर लें और इसमें एक किलों घी के साथ 250 ग्राम मुलेठी और एक लीटर आंवला जूस डालें। अब कम आंच में इसे गर्म करें। जब इस घोल से पानी पूरी तरह से भाप बनकर उड़ जाएं तब इस मिक्सचर को एक कांच के बर्तन में भर लें। इस मिक्सचर को रोजाना बाल धोने से पहले लगाएं।कच्चा आम
आम खाने के अलावा आपके बालों को रंगने के काम भी आ सकता है। इसके लिए कुछ कच्चे आमों को छील लें और इन्हें अच्छे से मैश कर लें। इसमें कुछ आम की पत्तियां भी पीस कर डाल दें। कुछ तेल डालकर इस मिक्चर को अच्छे से ब्लेंड करें और फिर थोड़े समय के लिए इसे धूप में रख लें। काले बाल पाने के लिए इस गाढ़े पेस्ट को बालों पर लगाएं।
आंवला
कच्चा आंवला भी आपके बालों को नैचुरली ब्लैक करने में बहुत कारगर साबित हो सकता है। दो टेबल स्पून आंवला पाउडर लें और आधे लीटर पाने में इसे घोल लें। अब इस सॉल्यूशन में थोड़ा नींबू का रस मिलाएं। इस घोल से रोजाना अपने बाल धोएं। यह आपके बालों को प्राकृतिक चमक और कालापन देगा।