मुकेश अंबानी के सपनों पर चीन ने लगाया सूर्यग्रहण, अब बैटरी बनाने की ख्वाइश हुई चकनाचूरv

Mukesh Ambani की Reliance Industries ने भारत में लिथियम-आयन बैटरी सेल बनाने की अपनी योजना रोक दी है। चीनी कंपनी जियामेन हिथियम एनर्जी स्टोरेज टेक्नोलॉजी ने चीनी सरकार के प्रतिबंधों के कारण रिलायंस को अपनी तकनीक का लाइसेंस देने से इनकार कर दिया। अब रिलायंस बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम को असेंबल करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। इस खबर के बाद रिलायंस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

टेलीकॉम और ऑयल बिजनेस के किंग, रीटेल से लेकर फिल्म और टेलीविजन में अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाले भारत और एशिया के सबसे बड़े अरबपति मुकेश अंबानी को बड़ा झटका लगा है। ये झटका किसी और नहीं बल्कि, भारत के पड़ोसी और चीन ने दिया है। दरअसल, दिग्गज अरबपति मुकेश अंबानी अब बैटरी और सेल के बिजनेस में भी कूद गए हैं। उनका सपना था कि वह लिथियम-आयन बैटरी ( Reliance Pause Lithium-ion Battery Cells ) सेल बनाएंगे। लेकिन अब उन्हें अपनी इस परियोजना को रोकना पड़ा है। कारण है कि चीन की कंपनी ने अपने हाथ पीछे कर लिए हैं।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने चीनी टेक्नोलॉजी हासिल करने में नाकाम रहने के बाद भारत में लिथियम-आयन बैटरी सेल बनाने की अपनी योजनाओं को रोक दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का लक्ष्य इस साल सेल का प्रोडक्शन शुरू करना था। अपनी सेल टेक्नोलॉजी का लाइसेंस लेने के लिए चीनी एनर्जी स्टोरेज फर्म जियामेन हिथियम एनर्जी स्टोरेज टेक्नोलॉजी (Xiamen Hithium Energy Storage Technology) के साथ बातचीत कर रही थी। लेकिन चीनी सरकार के प्रतिबंधों के चलते चीनी कंपनी ने रिलायंस को अपनी टेक्नोलॉजी का लाइसेंस देने से हाथ पीछे कर लिया है।

अब बैटरी को असेंबल करने पर ध्यान देगी रिलायंस

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन द्वारा विदेशी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर रोक लगाने के बाद जियामेन के पार्टनरशिप से पीछे हटने के बाद बातचीत रुक गई, जिसके बाद Reliance ने बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम को असेंबल करने पर फिर से ध्यान देना शुरू कर दिया।

चीन ने अक्टूबर 2025 में लिथियम बैटरी कंपोनेंट्स के एक्सपोर्ट पर कंट्रोल की घोषणा की थी, जिसमें एक्सपोर्टर्स को परमिट लेने की जरूरत होगी, जिससे एनर्जी स्टोरेज और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जरूरी टेक्नोलॉजी पर चीन की पकड़ और मजबूत हो गई है।

रिलायंस के शेयरों में आई गिरावट

इस खबर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखी गई। इस खबर को लिखे जाने तक सोमवार को रिलायंस के शेयर -1.34 फीसदी के गिरावट के साथ 1,455.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com