New Delhi: आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में लोग समय कम होने के कारण सोशल मीडिया के माध्यम से न्यूज से रुबरु होते हैं। जिसमें ज्यादातर लोग फेसबुक के माध्यम से खबरों को पढ़ते हैं।ऐसे में ये खबर फेसबुक यूजर्स को थोड़ा परेशान कर सकती है। क्योंकि बड़े मीडिया संस्था की खबरों को पढ़ने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के इसके लिए फेसबुक न्यूज सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर सकता है।अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ के अनुसार फेसबुक के सोशल न्यूज पार्टनरशिप के हेड कैम्पबेल ब्राउन ने बताया कि यह फीचर अक्टूबर 2017 तक शुरू किया जा सकता है। ब्राउन ने बताया कि अक्टूबर से फेसुबक न्यूज फीड में दिखने वाले खबरों की संख्या 10 करने वाला है। इसके बाद फेसबुक न्यूज के लिए यूजर्स को पब्लिशर्स के होमपेज पर भेजेगा जहां उसे सब्सक्रिप्शन लेना होगा।मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक पर फ्री में पढ़े जाने वाले आर्टिकल की लिमिट सेट करने के लिए फेसबुक जल्द ही टेस्टिंग करने वाला है। इससे फेसबुक एक तय लिमिट के बाद न्यूज पढ़ने वालों से ज्यादा खबरें पढ़ने के लिए पैसे चार्ज करेगा।द स्ट्रीट अखबार के अनुसार फेसबुक एक पे वॉल पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से जिनके साथ फेसबुक का अग्रीमेंट होगा वही पोस्ट कर पाएगा। यह सर्विस दो साल पहले गूगल के एएमपी को टक्कर देने के लिए शुरू की गई थी। गूगल एएमपी चुनिंदा मीडिया समूहों की खबरों को मोबाइल वेब ब्राउजिंग के लिए ऑप्टिमाइज करता है।
इस समय फेसबुक न्यूज का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। ऐसे में मीडिया संस्थान और पब्लिशर्स हाउस ने फेसबुक से शिकायत की है कि उन्हें फेसबुक पर खबरों को शेयर करने से उन्हें नुकान झेलना पड़ रहा है। हालांकि फेसबुक की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।