दिल्लीवासियों को प्रदूषण से हल्की राहत, खराब श्रेणी में बरकरार फिजा, जानें आज कितना एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि बुधवार को हवा की गति धीमी होने से जहरीली हवा फिर सितम ढाएगी।

राजधानी में चली तेज हवाओं के बीच रविवार को वायु प्रदूषण में कमी आई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 291 दर्ज किया गया। यह हवा की खराब श्रेणी है। इसमें शनिवार की तुलना में 55 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। आज भी हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 293 दर्ज किया गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि बुधवार को हवा की गति धीमी होने से जहरीली हवा फिर सितम ढाएगी। राजधानी के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई की स्थिति पर नजर डालें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलीपुर में 263, आनंद विहार में 329, अशोक विहार में 302, आया नगर में 239, बवाना में 310, बुराड़ी में 245, और चांदनी चौक इलाके में 336 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

वहीं, डीटीयू इलाके में 339, द्वारका सेक्टर-8 में 324, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 में 221, आईटीओ में 296, जहांगीरपुरी में 327, लोधी रोड में 248, मुंडका में 339, नजफगढ़ में 257, नरेला में 270, पंजाबी बाग में 311, आरकेपुरम में 329, रोहिणी में 308, सोनिया विहार में 304, विवेक विहार में 311, और वजीरपुर में 312 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

क्या दर्शाता है वायु गुणवत्ता सूचकांक

यदि हवा साफ है तो उसे इंडेक्स में 0 से 50 के बीच दर्शाया जाता है। वायु गुणवत्ता के संतोषजनक होने की स्थिति तब होती है जब सूचकांक 51 से 100 के बीच होती है। 101-200 का मतलब वायु प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी का है, जबकि 201 से 300 की बीच की स्थिति वायु गुणवत्ता की खराब और 301 से 400 के बीच का अर्थ वायु गुणवत्ता की बेहद खराब श्रेणी को दर्शाता है। 401 से 500 की श्रेणी में वायु की गुणवत्ता गंभीर बन जाती है। ऐसी स्थिति में इंसान की सेहत को नुकसान पहुंचता है। पहले से ही बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह जानलेवा है।

शिमला से ठंडी दिल्ली

ठंड इस बार रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। रविवार को राजधानी का न्यूनतम पारा शिमला (3.5) से भी कम 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सोमवार को भी इस ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने भी शीतलहर के साथ ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिन में तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि रात का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं के चलते तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी सुबह और रात के समय भीषण ठंड बने रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी ऐसे ही हालात बने रहने की बात कही है। राजधानी और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार 12 जनवरी से 17 जनवरी के बीच आसमान साफ रहने के आसार जताए हैं। हालांकि सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। 13 जनवरी को तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com