मुजफ्फरपुर की गुरु दिनेश मिश्रा मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स 2025–26 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर अकादमी और बिहार का राष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ाया।
बिहार के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर फिर से राज्य का मान बढ़ाया है। गुरु दिनेश मिश्रा मार्शल आर्ट अकादमी, मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी 6 जनवरी से 8 जनवरी 2026 तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिन की डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स 2025–26 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। अकादमी के खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कई पदक जीते और बिहार तथा अकादमी का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता में दो श्रेणियों में कुल पांच खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें तीन स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदक हासिल किए।
पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
अंडर-17 वर्ग:
प्रांशु राज (-80 किग्रा) – स्वर्ण पदक
उज्ज्वल कुमार (-70 किग्रा) – स्वर्ण पदक
शिवम कुमार (-48 किग्रा) – रजत पदक
अंडर-19 वर्ग:
सुशांत शेखर (-70 किग्रा) – कांस्य पदक
आदित्य कुमार (-52 किग्रा) – कांस्य पदक
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी गुरु दिनेश मिश्रा मार्शल आर्ट अकादमी, मुजफ्फरपुर से प्रशिक्षित हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से अकादमी और पूरे मुजफ्फरपुर जिले में हर्ष का माहौल है। अकादमी ने अपने कुशल अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व के माध्यम से अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किए हैं।
इस अवसर पर मुजफ्फरपुर वुशू एसोसिएशन की सचिव ईशा मिश्रा ने कहा कि बेहतर प्रयास और अनुशासन के चलते अकादमी खिलाड़ियों के लिए लगातार कार्य कर रही है। यही कारण है कि यहां के खिलाड़ी लगातार पदक जीतकर बिहार का मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार और संयुक्त सचिव निखिल सिंह ने भी सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal