अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने साल का पहला स्पेसवॉक (अंतरिक्ष में चहलकदमी) को रद कर दिया है। इसके अलावा नासा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद चालक दल को निर्धारित समय से पहले वापस बुलाने पर भी विचार कर रहा है।
नासा ने क्यों रद की स्पेसवॉक?
नासा ने यह फैसला अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद एक सदस्य से जुड़ी चिकित्सकीय समस्या के कारण लिया गया है। नासा के अनुसार, यह स्पेसवाक गुरुवार को होना था, लेकिन एक अंतरिक्ष यात्री से संबंधित चिकित्सकीय कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया है।
नासा ने अंतरिक्ष यात्री की पहचान नहीं बताई है। नासा ने कहा कि ‘चालक दल के सदस्य की हालत अब स्थिर है, लेकिन वह मिशन को समय से पहले समाप्त करने सहित सभी विकल्पों का सक्रिय रूप से मूल्यांकन कर रहा है।’
नासा की प्रवक्ता शेरिल वार्नर ने कहा कि ‘अपने मिशनों को सुरक्षित रूप से संचालित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’ अमेरिका, जापान और रूस के चार सदस्यीय दल ने फ्लोरिडा से उड़ान भरने के बाद अगस्त से ही परिक्रमा कर रही प्रयोगशाला में अपना काम जारी रखा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal